Who Moved My Cheese: Book Summary

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे हु मूव्ड माई चीज। यह एक ऐसी  किताब है जो आपको किसी भी प्रकार के बदलाव के प्रति सहज होना सिखाएगी । हु मूव्ड माई चीज इस किताब में  लेखक ने जीवन में आए बदलावों को हैंडल करने के आसान और दिलचस्प तरीके बताएं चाहे आप अपने बिजनेस में आए उतार-चढ़ावों से परेशान हूं या फिर अपने पारिवारिक रिश्तो में आई दरारें से चाहे आपकी जिंदगी का कोई  भी बदलाव हो इस किताब को पढ़कर आपका बदलावों के प्रति नजरिया बदल जाएगा आप बड़ी ही सरलता   से उन बदलावों को पार कर जाएंगे लेखक के बारे में बताना चाहूंगा दोस्तों जॉनसन अमेरिका के  जाने माने फिजिशियन और साइकोलॉजिस्ट हैं

कहानी के पात्र

लेखक इस कहानी में चार पात्र हैं जो भूल भुलैया में रहते हैं। उन पत्रों में से दो छोटे-चूहें हैं जिनका  नाम स्नैप और स्करी और दो छोटे इंसान जिनका नाम हेम और हाउ है। इस कहानी में चारों अपने लिए खाने की तलाश  में भटकते रहते हैं, अपनी यात्रा के दौरान उन्हें कई उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ता है।

इस कहानी के  माध्यम से लेखक ने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ावन डील करने की ऐसे ट्रिक्स बताएं है, जो आपके लिए काफी  फायदेमंद हो सकेंगे। जीवन में आने वाले बड़े से बड़े बदलाव के लिए आप खुद को कैसे तैयार करें ? कैसे  आप एक छोटे से चूहे की ट्रिक्स को अपने जीवन में अपना कर जीवन में आने वाली कई परेशानियों से निजात कर सकते हैं? कैसे आप अपने गोल को पहले से निर्धारित करके उसकी ओर बढ़ाने का रास्ता और आसान कर सकते हैं।

असफलतासे हार न मानें !

सफलता के रास्ते में आने वाली कठिनाइयों के बारे में ज्यादा ना सोचें लेखक कहते हैं की इंसान की  यह प्रवृत्ति होती है की वो जरूरत से कुछ ज्यादा ही सोचता है ऐसा करने से उसका समय और एनर्जी दोनों  ही बर्बाद होते हैं अपनी कहानी के जारी लेखक कहते हैं की जिस तरह दो छोटे चूहे सिर्फ और सिर्फ अपना  खाना ढूंढने में लगे रहते हैं और जब उन्हें किसी जगह पर खाना नहीं मिलता तो बस चुप करके उससे किसी  और जगह पर ढूंढने पड़ते हैं वैसे ही इंसान को बस अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए और अगर लक्ष्य  ना प्राप्त हो तो दुख और अफसोस करने में समय नौ बर्बाद करते हुए लक्ष्य पाने के अगले रास्ते पर  चल पाना चाहिए।

आगे बढ़ना ही जिंदगी है !

इस कहानी में लेखक ने बताया है, की चूहे बड़े ही आसानी से अपनी विफलता को भुलाकर  अगला कदम उठाते हैं जबकि हम और हो अपनी विफलता के बाद काफी समय अफसोस करने में लगा देते हैं और यह  सोचने लगते हैं की शायद कभी सफलता उनके हाथ नहीं लगेगी हम भी इस कहानी असफलता को अपना भाग्य मानकर  करना छोड़ देते हैं जबकि सच तो यह है की किस्मत बदलना हमारे अपने ही हाथ में होता है ।

अपनी जीत का घमंड न करें !

अगर आप सफलता के शिखर पर हैं तो उसका घमंड ना करें, क्योंकि सिचुएशन कभी भी बदल सकती है तो बुरे वक्त के  लिए भी तैयार रहे लेखक कहते हैं बदलाव प्रकृति का एक नियम है और वो आज नहीं तो कल आना ही है तो अगर इंसान  इसके लिए पहले से तैयार रहे तो आगे आने वाले बदलावों और समस्याओं से आसानी से निपट सकता है लेकिन अक्सर  सफलता के नशे में व्यक्ति ये भूल जाता है की वक्त 
कभी भी बदल सकता है जैसे की हम और हॉक के साथ हुआ  जब उन्हें चीज मिला तो उन्हें लगा की अभी उनका है और इसे उनसे कोई नहीं ले सकता और फिर अचानक एक सुबह जब  वो उठे तो चीज गायब था इसके विपरीत सीन फोर्सकारी यह समझते द की चीज और उनके हाथों से कभी भी जा सकता  है।

हु मूव्ड माई चीज BOOK SUMMARY

इसलिए वह उसे पर हमेशा नजर रखते द इस घटना के जरिए लेखक बताना चाहते हैं की हमें भी सिर्फ कारी  की तरह सफलता पर घमंड ना करते हुए हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए ताकि कहीं हमारे हाथ से हमारी सफलता ना  फिसल जाए अगर आपका ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर होगा 
तो रास्ते में आने वाले बदलावों और कठिनाइयों से आप  आसानी से निपट सकते हैं लेखक की कहानी में जब हम और चीज को ढूंढते हुए भूल भुलैया के सेक्शन सी में  पहुंचने हैं तो उसे खाली देखकर उन्हें बहुत निराशा होती है।

बहुत भूखे होने के बावजूद भी वो नए रास्तों  पर चीज खोजने में डरते हैं ठीक इसी तरह असल जिंदगी में भी हम बदलावों से डरते हुए कोई भी नया कदम नहीं  उठा पाते लेकिन जब तक हम अपने कंफर्ट जॉन से बाहर नहीं आएंगे। सफलता पाना मुमकिन नहीं होगा सोचिए की  अगर आपका प्यार आपको अकेला छोड़ गया हो या किसी चोट के कारण आप अपना फेवरेट खेल नहीं खेल का रहे हो तो  आपके जीवन का वो खालीपन भरना बहुत मुश्किल होगा है ना लेकिन यह मुश्किल तभी तक है जब तक हम इसे स्वीकार  कर जीवन में आगे नहीं बढ़ते।

हु मूव्ड माई चीज BOOK SUMMARY

लेखक की कहानी के अंत में भी हम ने अपने दर के ऊपर जीत पाने के लिए बस  अपनी भूख और चीज को प्राप्त करने के लक्ष्य के बारे में सूचना शुरू कर दिया ऐसा करने से उसे अपने दर को  भूलकर चीज को पाने की तमन्ना में आगे बढ़ते रहने का सांस मिला इसी तरह हमें भी अगर जीवन में अपने  लक्ष्य को पाना है तो रास्ते में आने वाली कठिन परिस्थितियों और बदलाव के बारे में ना सोचते हुए  बस अपने लक्ष्य कंसंट्रेट करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके अंदर नहीं ऊर्जा और सा बढ़ जाएगा जो  आपको आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देगा नए रास्तों पे चलने की हिम्मत रखें और देखें सफलता कैसे है  आपके कदम चूमती है अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर हाफ उसे पाने के लिए आगे बढ़कर जबकि हेमा आने वाले  खतरों से दारा हुआ भूखा प्यासा वही रुका रहा अपने 
सफर के दौरान हाफ को बहुत से नए-नए स्किल्स मिले  जिससे उसके साहस और उत्साह को और भी पढ़ा दिया उसे यह एहसास हुआ की सफर पर चलने का दर तब तक ही होता है  जब तक हम पहला कदम नहीं उठाते उसके बाद सब आसान लगने लगता है।

हु मूव्ड माई चीज BOOK LESSON

इस कहानी के हम की तरह हम भी जीवन  में आने वाले बदलाव से जितना डरते रहेंगे उतना ही सफलता गिरा हमसे दूर होती जाएगी इसकी विपरीत अगर हम  हिम्मत रखकर पहला कदम उठा लेंगे तो सफलता खुद बी खुद ही आपको मिल जाएगी इस चीज की खोज की रोचक कहानी से मिले लाइसेंस को अपने जीवन में इस्तेमाल करके आप अपने लक्ष्य तक पहुंचे  तो आप सोच रहे होंगे की इस कहानी को आप अपने बिजनेस और जिंदगी में कैसे इस्तेमाल [संगीत] को सुनाएं ताकि बदलावों के प्रति उनका नजरिया बदल जाए और उनकी सोच ज्यादा रचनात्मक हो जाए जिसे यकीनन  आपकी कंपनी को फायदा होगा आप अपने एंप्लॉय से पूछे की कैरेक्टर के साथ खुद को रिलेट करते हैं ।

जो आपकी कंपनी के स्निफ हैं वो आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं क्योंकि वो मार्केट में  आने वाले बदलावों को आसानी से समझकर आपकी कंपनी को फायदा पहुंचा सकते हैं वहीं दूसरी तरफ जो एंप्लाइज  कारी की तरह वो चीजों को समय पर पूरा करने में 
विश्वास करते हैं इन फ्लाइट को आप एक्शन टेकिंग टीम  में रख सकते हैं जो की आपके हर कम को पूरा कर आपकी किडनी की तरक्की में मदद करेंगे जबकि हम जैसे लोग  आपकी कंपनी में आए बदलावों से दर कर आपका साथ छोड़ सकते हैं आपको जरूरत है अपनी कंपनी के हम को ढूंढकर  उन पर मेहनत करने की ताकि वह बनकर किसी भी बदलाव का सामना कर लें .

हु मूव्ड माई चीज BOOK LESSON

अंत में लिखा कहते हैं की हम सबको इस कहानी से यह शिक्षा लेनी चाहिए की जो आइडिया आज कम कर रहा है जरूरी नहीं की कल भी करेगा जो आज अच्छा है । जरूरी नहीं कल भी रहेगा इसलिए हमें हमेशा अपने दिल और दिमाग के दरवाजा को खोलकर अपने आसपास की दुनिया  में आए बदलावों के अनुसार ढाल जाना चाहिए नहीं तो हम पीछे छूट जाएंगे और दुनिया आगे निकल जाएगी ,  इसलिए याद रखें की चाहे कोई चीज कितने भी अच्छी हो हमें हमेशा नई चुनौतियों और नए-नए मोको की तलाश  करते रहना चाहिए क्योंकि वक्त के साथ बदलना बहुत जरूरी है तो कुल मिलाकर दोस्तों जीवन का अगर कोई  सबसे बड़ा सच है तो यह की बदलाव का एक नियम है और वो होकर रहता है इसे जरूरी है की हम खुद को इतना बुलंद  और चोकर्स बना लें की जीवन में आने वाले किसी भी बदलाव बल्कि उसका सामना करें।

References

  1. Youtube विडियो की समरी

१. हु मूव्ड माई चीज हिन्दी पुस्तक : आमझोन से खरीदे

2. WHO MOVED MY CHEESE IN ENGLISH BOOK

3 thoughts on “Who Moved My Cheese: Book Summary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *